Gagan Singh Shekhawat

रानी उमादे – Rani Umade – Great Rajput Women

रानी उमादे जैसलमेर के रावल लूणकर्ण की पुत्री थी। उमादे सुशील और गुणवती थी। रावल लूणकर्ण ने मारवाड़ के तत्कालीन शासक मालदेव की शक्ति-सम्पन्नता से भयभीत हो अपनी पुत्री का उससे विवाह कर सम्बन्ध सामान्य बनाने की सोची। उमादे की सगाई का नारियल मालदेव को भेजा। मालदेव ने इसे स्वीकार कर लिया और ससैन्य अपने प्रमुख सामन्तों के साथ विवाह के लिए जैसलमेर पहुंचा। बारातियों की नगर के बाहर समुचित व्यवस्था की गयी। लूणकर्ण मालदेव को विवाह के भुलावे मे रखकर उसकी हत्या करने का इच्छुक था और इसके लिए वह अपने विश्वस्त लोगों के साथ मंत्ररणा कर रहा था कि मालदेव की हत्या विवाह के पूर्व की जाय या विवाह के पश्चात्। किसी तरह इसकी सूचना उमादे को मिल जाती है। उसे अपने पिता के इस कुत्सित विचार से बड़ी घृणा उत्पन्न होती है। पिता द्वारा अपनी पुत्री के मांगलिक विवाहोत्सव पर ऐसी योजना उसे भली नहीं लगी पर राज्य-लिप्सा, सत्ता की भूख और राजनैतिक महत्वाकांक्षा व्यक्ति को विवेकशून्य कर अंधा बना देती है। अतः उसने अपने पिता को समझाना व्यर्थ समझा और राघवदेव नामक राजपुरोहित के माध्यम से मालदेव को इसकी सूचना देकर सतर्क कर दिया।

उमादे से प्राप्त संकेत से मालदेव सतर्क हो गया और उसने पूरी सावधानी बरती, जिससे रावत लूणकर्ण को चूक (हत्या) करने का मौका नहीं मिला। विवाहोत्सव निर्विघ्न समाप्त हो गया परन्तु उमादे भटियाणी के किस्मत में पति का सुख नहीं लिखा था। मालदेव उमादे की दासी भारमली के नृत्य-गान और मनोविनोद में रीझे रहे। प्रथम रात्रि में अपनी नववधू उमा के पास नहीं पहुंचे तो उमा को कामुक और चरित्रहीन पति पर बहुत क्रोध आया और उसने निश्चय कर लिया कि ऐसे पति से तो ब्रह्मचारिणी रहकर जीवन बिताना अच्छा। हुआ भी यही, उमा फिर कभी मालदेव से नहीं मिली। राव मालदेव ने उससे माफी मांगी, फिर भी वह मानिनी नहीं मानी। बारहठ आसा उसे लेने गया पर उसके यह कहने पर कि –

मान रखे तो पीव तज, पीव रखे तज मान।
दो दो गयन्द न बन्धही, कबहुक एके ठांण॥

उसने अपने स्वाभिमान की रक्षा पर ही दृढ़ रहना उचित समझा। इतिहास में यही उमादे भटियाणी ‘रूठीराणी’ के नाम से जानी जाती है।

Recent Posts

हंसाबाई – HansaBai – Great Rajput Women

हंसाबाई मंडोर के राव चूंडा की पुत्री थी । राव रणमल जो चूंडा का पाटवी…

4 days ago

बजरंग दे – Bajrangde – Great Rajput Women

राजस्थान के मारवाड़ राज्य में आलणियावास ग्राम के ठाकुर विजयसिंह की धर्मपत्नी बजरंग दे कछवाही…

2 months ago

रानी अजबदे पंवार – Rani Ajabde Panwar – Great Rajput Women

अजबदे स्वतन्त्रता प्रेमी, स्वाभिमानी वीरवर महाराणा प्रताप की रानी थी। तत्कालीन अन्य रियासतों के राजा…

2 months ago

रानी अच्छन कुमारी – Rani Acchan Kumari – Great Rajput Women

चन्द्रावती के राजा जैतसिंह की पुत्री अच्छन कुमारी ने पृथ्वी राज चौहान की वीरता और…

3 months ago

रानी पद्मिनी -Rani Padmini – Great Rajput Women

चित्तौड़ की रानी पद्मिनी रावल समरसिंह के बाद उसका पुत्र रत्नसिंह चित्तौड़ की गद्दी पर बैठा…

3 months ago

रॉयल राजपूत संगठन – प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह २०२४

आज रविवार दिनांक २१ जुलाई २०२४ को जयपुर की क्षत्राणियों ने एक ऐतिहासिक आयोजन किया।…

4 months ago