Categories: Great Rajput Women

जसवंत दे हाडी – Jaswant De Hadi – Great Rajput Women

जसवंत दे बून्दी के राव हाडा की पुत्री थी। हाडा वंश की यह राजकुमारी अत्यंत वीर और साहसी थी। जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह (प्रथम) के साथ उनका विवाह सम्पन्न हुआ। महाराजा जसवंत सिंह बड़े वीर और पराक्रमी थे। मुग़ल दरबार में उन्हें महत्वपूर्ण मनसब मिला हुआ था। शाहजहाँ के उत्तराधिकारी के युद्ध में, जो दारा व औरंगज़ेब के मध्य लड़ा गया, उसमें महाराजा जसवंत सिंह ने दारा का समर्थन किया। औरंगज़ेब और मुराद सम्मिलित रूप से मिलकर दारा का विरोध कर रहे थे और औरंगज़ेब खुद बादशाह बनना चाहता था इसलिए धरमट का इतिहास प्रसिद्ध युद्ध हुआ। 

धरमट के युद्ध में दारा समर्थित सेना की पराजय होती है और औरंगज़ेब विजयी होता है। जसवंत सिंह के कई वीर सामन्त इस युद्ध में काम आये और स्वयं जसवंत सिंह को भी घायल अवस्था में युद्ध के मैदान से बाहर निकाल कर आसकरण, महेशदास आदि ने सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। औरंगज़ेब दिल्ली का बादशाह बनता है। उसने अपने पिता शाहजहाँ को कैद में डाल दिया और दारा की हत्या करदी। जसवंत सिंह, ऐसी स्थिति में, मारवाड़ अपने वतन जागीर में लौट आये। 

रानी जसवंत दे, जो जसवंत सिंह की पत्नी थी, को जब ज्ञात हुआ कि  महाराजा युद्ध में विफल होकर लौट आये है तो उस क्षत्रिय नारी का वीरत्व जाग उठा। शेरनी की भांति घुर्राते हुए उन्होने कहा – “महाराजा का रूप धरे ये कोई छलिया है। राजपूत युद्ध में पराजित होकर जीवित नहीं लौट सकता। किलेदार! किले का द्वार बंद करदो और ध्यान रहे, मेरी आज्ञा के बिना यह द्वार खुले नहीं।” रानी की इस वीरोचित भावना का जब महाराजा को पता चला तो उन्हें इस वीर नारी पर गर्व हुआ और अपने प्रधान सामन्त को भेजकर जिन परिस्थितियों में उन्हें लौटना पड़ा, उसकी जानकारी करवायी तब जाकर गढ़ के द्वार खुले। अपने पति द्वारा क्षत्रिय धर्म का पालन नहीं करने पर एक क्षत्राणी के स्वाभिमान को कितनी चोट पहुँचती है, जसवंत दे इसका एक उदाहरण है। उन्होंने अपनी गौरवमयी  परम्परा का निर्वाह न करने पर प्राणेश्वर को भी नहीं बख्शा। ऐसी राजपूत नारियों के बल पर ही क्षत्रियों का कुल, गौरव, प्रतिष्ठा और मान – सम्मान अक्षुण रहा।   

डा.विक्रमसिंह राठौड़,गुन्दोज
राजस्थानी शोध संस्थान, चोपासनी, जोधपुर

यदि आप ऐसी गुणी व प्रतिभा सम्पन्न कन्या के लिए सुयोग्य वर की तलाश में है  तो आज ही राजशाही विवाहRajput Matrimonial Website पर अपना पंजीयन निशुल्क करवायें।

Recent Posts

हंसाबाई – HansaBai – Great Rajput Women

हंसाबाई मंडोर के राव चूंडा की पुत्री थी । राव रणमल जो चूंडा का पाटवी…

1 week ago

बजरंग दे – Bajrangde – Great Rajput Women

राजस्थान के मारवाड़ राज्य में आलणियावास ग्राम के ठाकुर विजयसिंह की धर्मपत्नी बजरंग दे कछवाही…

2 months ago

रानी अजबदे पंवार – Rani Ajabde Panwar – Great Rajput Women

अजबदे स्वतन्त्रता प्रेमी, स्वाभिमानी वीरवर महाराणा प्रताप की रानी थी। तत्कालीन अन्य रियासतों के राजा…

2 months ago

रानी अच्छन कुमारी – Rani Acchan Kumari – Great Rajput Women

चन्द्रावती के राजा जैतसिंह की पुत्री अच्छन कुमारी ने पृथ्वी राज चौहान की वीरता और…

3 months ago

रानी पद्मिनी -Rani Padmini – Great Rajput Women

चित्तौड़ की रानी पद्मिनी रावल समरसिंह के बाद उसका पुत्र रत्नसिंह चित्तौड़ की गद्दी पर बैठा…

3 months ago

रॉयल राजपूत संगठन – प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह २०२४

आज रविवार दिनांक २१ जुलाई २०२४ को जयपुर की क्षत्राणियों ने एक ऐतिहासिक आयोजन किया।…

4 months ago