Great Rajput Women

बजरंग दे – Bajrangde – Great Rajput Women

राजस्थान के मारवाड़ राज्य में आलणियावास ग्राम के ठाकुर विजयसिंह की धर्मपत्नी बजरंग दे कछवाही बड़ी वीर राजपूत महिला थी। यह उस समय की बात है जब दिल्ली पर मुगल बादशाह औरंगजेब राज्य कर रहा था । जोधपुर के महाराजा जसवन्तसिंह प्रथम की मृत्यु के पश्चात् मारवाड़ पर मुगल प्राधिपत्य स्थापित हो गया था । दुर्गादास राठौड़ महाराजा जसवन्तसिंह प्रथम के नाबालिग पुत्र अजीतसिंह की रक्षा और मारवाड़ राज्य की स्वतन्त्रता के कार्य में जुटा हुआ था ।

वीरांगना बजरंग दे कछवाही उस युग में भी मुगल प्रातंक से नहीं घबरायी और अपने पति ठाकुर विजयसिंह की मृत्यु के पश्चात् ठिकाने का सारा भार अपने कंधों पर ले लिया । बजरंग दे मर्दानी पोशाक धारण कर ठिकाने का सारा काम स्वयं देखती थी । घोड़े पर सवारी करना और शस्त्र चलाने में भी वह प्रवीण थी । आलणियावास ठिकाने की बड़ी सतर्कता से चौकसी और राज-काज सम्बन्धी सारे कार्य कुशलता से संचालित कर अपनी योग्यता की धाक जमा चुकी थी ।

बजरंग दे बहुत ही स्वाभिमानी राजपूत नारी थी । उसने अपने पति की मृत्यु के पश्चात् आलणियावास ठिकाने की रेख (एक प्रकार का टेक्स, कर) चाकरी भरना बन्द कर दिया । अजीतसिंह जब मार- वाड़ का शासक बना उस समय भी दुर्गादास राठौड़ उसके राज्य को स्थायित्व प्रदान करने में पूर्ण निष्ठा के साथ लगा हुआ था । स्वामीभक्त दुर्गादास ने राज्य की आमदनी में वृद्धि हेतु प्रालणिया- वास ठिकाने की बन्द रेख को फिर से प्रारम्भ कराने का प्रयास किया । इस सम्बन्ध में बजरंग दे को लिखा गया पर उसने रेख भरने से साफ इन्कार कर दिया । दुर्गादास ने उसे भयाक्रान्त करने हेतु सैन्यशक्ति का उपयोग किया पर बजरंग दे कब पीछे हटने वाली थी । रीयां की नदी में दुर्गादास की सेना से मुकाबला करने वह युद्ध के मैदान में कूद पड़ी । उसके शौर्य और कुशल सैन्य संचालन के कारण दुर्गादास जैसे वीर को भी पीछे हटना पड़ा “दोय कोस दोरी दुरगेस” । ठकुरानीसा बजरंग दे की विजय हुई ।

Recent Posts

हंसाबाई – HansaBai – Great Rajput Women

हंसाबाई मंडोर के राव चूंडा की पुत्री थी । राव रणमल जो चूंडा का पाटवी…

5 days ago

रानी अजबदे पंवार – Rani Ajabde Panwar – Great Rajput Women

अजबदे स्वतन्त्रता प्रेमी, स्वाभिमानी वीरवर महाराणा प्रताप की रानी थी। तत्कालीन अन्य रियासतों के राजा…

2 months ago

रानी अच्छन कुमारी – Rani Acchan Kumari – Great Rajput Women

चन्द्रावती के राजा जैतसिंह की पुत्री अच्छन कुमारी ने पृथ्वी राज चौहान की वीरता और…

3 months ago

रानी पद्मिनी -Rani Padmini – Great Rajput Women

चित्तौड़ की रानी पद्मिनी रावल समरसिंह के बाद उसका पुत्र रत्नसिंह चित्तौड़ की गद्दी पर बैठा…

3 months ago

रॉयल राजपूत संगठन – प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह २०२४

आज रविवार दिनांक २१ जुलाई २०२४ को जयपुर की क्षत्राणियों ने एक ऐतिहासिक आयोजन किया।…

4 months ago

महाराणा प्रताप का जीवन चक्र

महाराणा प्रताप का जीवन चक्र अनेक प्रकार की कठिनाइयों से शुरू होकर कठिनाइयों पर ही…

7 months ago